पचास हजार की नकदी सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Share

गाज़ियाबाद। थाना साहिबाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में उ0 नि अरविंद चौधरी ने टीम के साथ फ्लैटों/मकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपियों के पूर्व में चोरी की घटना के 50000 हजार रुपये, मेडिकल इंटमेंट 2 साउंड बॉक्स,,घटनाओ में प्रयुक्त एक हौंडा सिटी कार सहित दो चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। फिलहाल कागजी कार्रवाई कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।।