वन्य प्राणी सप्ताह के विजेताओं को किया पुरस्कृत

Share

नैनीताल: नैनीताल प्राणी उद्यान में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त कुबेर सिंह बिष्ट, चिड़ियाघर के निदेशक टीआर बीजूलाल और सेंट मैरी कांवेन्ट कॉलेज की प्रधानाचार्य सिस्टर मन्जुषा के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान मैराथन दौड़ के लिए स्नेहल बिष्ट, ललित व नितिन कुमार तथा ज्योति फर्त्याल, बीना बसेड़ा व गरिमा शर्मा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, बिशप शॉ इंटर कॉलेज व सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल, चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पहले समूह में प्रतिभा बिष्ट, हिमानी कार्की, हर्षित जोशी, अभिषेक आर्या व यशस्वी साह को पुरस्कृत किया गया।

दूसरे समूह में हर्षित कुमार, राहुल आर्या, विदूषी साह, पावनी शर्मा व ऋचा पांडे, वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए इषिता बिष्ट, हर्षिता चौधरी, निहारिका नेगी, गर्विता कांडपाल, मानस पछाई व पारस बोहरा, एकल अभिनय नाटक प्रतियोगिता के लिए मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, सेंट मेरीज, सरस्वती बाल विद्या मंदिर व निशांत स्कूल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सेंट मैरीज, बाल विद्या मंदिर, सरस्वती बाल विद्या मंदिर व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को पुरस्कृत किया गया।

नैनीताल वन प्रभाग और नैनीताल प्राणी उद्यान के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के साथ किंग कोबरा के संरक्षण में सहयोग करने वाले ग्रामीणों को भी पुरस्कृत किया गया।