चार धाम रवाना होने से पूर्व पर्वतारोही दल सत्यपाल महाराज से मिला

Share

देहरादून: पैदल यात्रा कर रहे पर्वतारोही दल के सदस्यों ने चारधाम रवाना होने से पूर्व शनिवार को सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की।

पर्वतारोही दल के सदस्य अवध बिहारी लाल, जितेंद्र प्रताप,महेंद्र प्रताप और गोविंद नंद ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को बताया कि वह 1990 से लगातार पैदल यात्रा कर पर्यावरण बचाने के साथ-साथ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ सहित अनेक जागरुकता अभियानों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

मंत्री सतपाल महाराज ने पैदल भ्रमण पर निकले पर्वतारोही दल के चारों सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह एक अच्छे कार्य के लिए विभिन्न देशों की यात्रा करने के साथ-साथ अपने जिस सामाजिक मिशन पर निकले हैं। निश्चित रूप से उन्हें उसमें कामयाबी हासिल होगी।

महाराज ने पैदल यात्रा भ्रमण के दौरान जागरूकता अभियान के लिए विभिन्न देशों की यात्रा करने के साथ-साथ माउंट एवरेस्ट पर झंडा फहराने और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए उनका उत्साह वर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।