गाजियाबाद । सहदेव त्यागी की नियुक्ति हिंदू क्रांतिकारी सेवा दल के जिलाध्यक्ष के रूप की गई। इस मौके पर मोनू त्यागी महानगर उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा रौनक त्यागी नितिन पाल प्रमोद त्यागी भूपेंद्र सुमित वर्मा अनिल चौधरी सभी भाई मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री त्यागी ने कहा कि देश आज बेहद महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। जहां कोरोनावायरस के चलते आर्थिक रूप से लोगों को नुकसान हुआ है जबकि कश्मीर से लेकर नॉर्थईस्ट तक आतंकवाद से भी देश को नुकसान हो रहा है। ऐसे में हिंदू क्रांतिकारी सेवादल पूरे देश में देशभक्ति भाईचारे और राष्ट्र निर्माण की लौ जलाएगा और उसे और अधिक तेज़ करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं को आगे बढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है ताकि देश एक बार फिर से विश्व गुरु बन सके।