हापुड़/पिलखुवा :- उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार एक बार फिर नगर में
एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम ने सक्रिय होकर लोगों को नारी सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु जागरूक किया।
बृहस्पतिवार के दिन नगर के गांधी बाजार,जवाहर बाजार और रेलवे रोड पर एंटी रोमियों स्क्वाड की टीम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान शोहदों में हलचल मच गई। पुलिस टीम द्वारा बेवजह टू विहलर पर घूम रहे लोगों के चालान काटे गये और वही कुछ वाहन स्वामियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी निरक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर में एंटी रोमियों अभियान निरंतर चलाया जायेगा।