अनिरुद्ध राघव की मौत के मामले में आया नया मोड़

Share

गाजियाबाद। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल उर्फ अम्मू के बड़े पुत्र अनिरुद्ध राघव की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की मां प्रभा देवी ने कहा है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी योजना बनाकर हत्या की गई है। इस संबंध में गाजियाबाद के एसपी को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 देर रात पुलिस ने अनिरुद्ध की पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सेकंड अवनीश कुमार ने बताया कि अनिरुद्ध राघव की मां प्रभा की तहरीर के आधार पर अनिरुद्ध की पत्नी शालू और उसके भाई अभय व मां सुनीता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पोस्टमार्टम में हैंगिंग की बात सामने आई है। इससे पहले दिन में प्रभा देवी द्वारा गाजियाबाद एसपी को भेजे पत्र में कई सवाल उठाए गए हैं। प्रभा देवी का कहना है कि अनिरुद्ध की लंबाई 5 फुट 7 इंच थी। बेड और पंखे की ऊंचाई देखी जाए तो क्या वह फांसी लगाने लायक थी। अनिरुद्ध किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करता था। मौके से शराब की बोतल, सिगरेट कहां से आई। इसकी जांच होनी चाहिए। 
 मौत की सूचना पर सबसे पहले अनिरुद्ध के मौसा पहुंचे। अनिरुद्ध का शव बिस्तर पर पड़ा था। प्रभा देवी का कहना है कि अनिरुद्ध का वजन तकरीबन 95 किलो था जो एक महिला द्वारा अकेले उठाना संभव नहीं है, तो उसे बेड पर आराम से किसने लिटाया।

घटना से जुड़े ऐसे अनेक पहलुओं पर प्रभा देवी ने पुलिस अधिकारियों से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह गाजियाबाद नहीं जा सके थे। इसलिए तहरीर किसी के माध्यम से भेजी गई है। वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार को अनिरुद्ध राघव के साथियों ने भी पिलखुवा स्थित उनके पैतृक घर मोहल्ला मंडी लहुरान पर बैठक की। जिसमें नगर पालिका परिषद के सभासद चेतन राणा, संजीव गुड्डू, मनोज हैडली ने कहा कि अनिरुद्ध की हत्या को आत्महत्या बनाने की कोशिश की जा रही है।