पति ने कहा तीन तलाक मुकदमा दर्ज जांच शुरू

Share

गाजियाबाद। लोनी में तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया है। पीडित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश के बाद लोनी कोतवाली पुलिस ने मामले में रिर्पोट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारी मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रहे है। वही पीडित का कहना है कि ससुराल पक्ष लगातार उनसे दहेज की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।

पुलिस के मुताबिक लोनी के अल्वी नगर कॉलोनी की रहने वाली महिला का निकाह 2018 में लोनी के प्रेमनगर में रहने वाले शाहनवाज के साथ हुआ था। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने उससे अतिरिक्त दहेज के रूप में कार और एक लाख नकदी की मांग की जाने लगी। इसको लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित किया जाता था। करीब चार माह पूर्व उसको
मारपीट करके ससुराल से निकाल दिया गया। जिसके बाद व अपने मायके में रह रही थी।

पीडिता के मुताबिक 19 जनवरी की शाम को उसका पति ससुराल पक्ष के कुछ लोगों के साथ उसके मायके आया और मारपीट कर दहेज मांगने लगा। इस बीच विवाद बढ़ गया और शाहनवाज ने उसे तीन तलाक बोल दिया। जिसके बाद उन्होने इसबात की सूचना पुलिस को दी। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़िता का आरोप स्थानीय चौकी पुलिस की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिला। जिसके बाद एसएसपी कार्यालय पहुंची और इसबात की शिकायत एसएसपी से की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेश पर लोनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।