खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी ने रोका ईओ भड़ाना का वेतन

Share

गाजियाबाद। खोड़ा मकनपुर नगर पालिका की चेयरमैन रीना भाटी ने नगर पालिका कर्मियों को दिसंबर 2020 का वेतन देने का निर्देश अधिशासी अभियंता केके बढ़ाने को दिया था लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि योगेश भाटी ने बताया है कि चेयरमैन
के निर्देश पर 16 जनवरी को निर्देश दिया गया था लेकिन इओ ने अपनी मनमर्जी की और वेतन नहीं दिया।

जिसके बाद अब रीना भाटी चेयरमैन ने केके भड़ाना का ही वेतन रोकने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने इस मामले में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस संबंध में सूचना एवं शिकायत की है । उनका कहना है लगातार केके भड़ाना चेयरमैन खोडा नगर पालिका के आदेशों की अवहेलना करते हैं और उनके जो भी सुझाव होते हैं उनको नकार देते हैं।इसके कारण खोड़ा की बड़ी जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं कई बार केके भड़ाना नगर पालिका के मामलों को लेकर रीना भाटी पर गंभीर आरोप व कर्मचारियों को भड़काने का काम कर चुके हैं। चेयरमैन का कहना है इस बाबत में जिलाधिकारी को शिकायत की गई है।