Ghaziabad : सफाई कर्मचारियों ने किया खोड़ा थाने का घेराव

Share

गाजियाबाद :- खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और पत्रकारों के बीच विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसके चलते बुधवार सुबह से ही खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी खोड़ा थाने का घेराव कर नगरपालिका परिषद कर्मचारियों पर दर्ज किये गए मामले के विरोध धरना कर धरना दिया।

इस दौरान नगर पालिका परिषद कर्मियों ने जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है । साथ खोड़ा थाना प्रभारी के जांच करने की मांग की है। दरसल खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद में की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक से पूर्व काफी हंगामा हुआ था। जिसको लेकर पत्रकारों और नगर पालिका कर्मियों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना खोडा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जारही है। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।