Ghaziabad : डासना जेल में जन्माष्ठमी का पर्व सोसल डिस्टेंस के साथ मनाया

Share

– बाहर से आने वाले कलाकारों पर रही पाबंदी

गाजियाबाद :- प्रदेश की हाईटेक डासना जेल में बंद कैदी भी इस बार जन्माष्टमी के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। क्योंकि इस बार हर वर्ष की तरह का कार्यक्रम जेल में नहीं आयोजित हो रहा है। हर साल जन्माष्टमी के मौके पर जेल में बाहर से कलाकारों को बुलाकर धूमधाम से पूजा अर्चना कार्यक्रम रखा जाता था।लेकिन कोरोना की वजह से इस बार कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हालांकि कैदियों को डिजिटल माध्यम से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई हैं।

जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने जेल रेडियो जॉकी के माध्यम से कैदियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हमेशा ख्याल रखने की सलाह दी है।

इस मामले में जानकारी देते हुए विपिन मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष डासना की जेल में बड़े ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी के पर्व को बंदियों के साथ सेलिब्रेट किया जाता था। मगर इस बार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बाहर से किसी भी कलाकार को नहीं बुलाया गया है। बड़ा होने वाला कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। वहीं जेल में रहने वाले बंदियों व कैदी अपने अपने तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए जन्माष्टमी का पर्व मना कर पूजा करेंगे। जेल में बंद बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से जेल मुख्यालय के आदेश अनुसार हर तरह की दवाई एवं काढ़ा दिया जा रहा है । जेल में रहने वाले सभी जेल प्रशासन एवं बंदी एवं कैदियों को जन्माष्टमी की रेडियो जॉकी के द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।

जेलर आनंद कुमार शुक्ला यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते जेल में बंद बंदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष मनाने वाले जन्माष्टमी के पर्व पर बाहर से आने वाले कलाकारों को नहीं बुलाया जा रहा है । और बड़ा कार्यक्रम स्थगित किया गया है। हालांकि जेल प्रशासन द्वारा जेल में बंदियों और कैदियों के लिए जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए सामान मुहैया कराया गया है। साथ ही डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए पर्व को मनाया गया है । जेल प्रशासन ने सभी जेल में बंद बंदियों एवं बंदी रक्षकों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं रेडियो जॉकी के माध्यम से दी गई है । इस दौरान जेल सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार मिश्रा, आनंद कुमार शुक्ला, नीरज कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार ,अजय कुमार सिंह, सिद्धार्थ सुरेश, डॉ सुनील कुमार त्यागी, नितिन प्रियदर्शी, शिवकुमार सहित जेल प्रशासन के अधिकारी एवं बंदी रक्षक मौजूद रहे।