Ghaziabad : समाजवादी पार्टी ने फीस माफी को लेकर अपना अभियान किया तेज

Share

गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी ने फीस माफी को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है। जिसके अंतर्गत मोदीनगर क्षेत्र में सपाइयों ने सांकेतिक धरना दिया और सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी जल्द से जल्द बंद की जाए और सरकार इसमें सकारात्मक रुख अपनाते हुए फीस माफी का ऐलान करें। बड़ी बात यह रही कि इस दौरान जमकर बारिश होती रही लेकिन बारिश भी सपाइयों के हौसले तोड़ नहीं सकी।

इस मौके पर सपा नेता प्रदीप शर्मा ने कहा कि आज सरकार पुंजिपतियो के इशारे पर काम कर रही। सरकार का गरीब से कोई लेना देना नहीं है। करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए है फ़िर भी सरकार पढ़ाई और दवाई मुफ्त नहीं कर रही।सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कोविड -19 के चलते गरीब मजदूर लोग बेरोजगार हो गए है। वही स्कूल कॉलेज वाले फीस का दबाव बना रहे है क्योंकि बेरोजगारी के चलते अभिवावक मानसिक रूप से प्रताड़ित है।

वही दूसरी तरफ नगर अध्यक्ष मनीष बंसल ने कहा ऑनलाइन क्लास के नाम पर अभिवावक नए मोबाइल फ़ोन ,रोज का इंटरनेट का डाटा , भी वहन कर रहे है। जिसका खर्च भी 1000 महीना और मोबाइल की 1000 से 2000 तक कि क़िस्त दे रहा है। इतना पैसा ऑनलाइन क्लास के नाम पर खर्च करने के बाद भी स्कूल की फीस वही के वही है। इस प्रकार अभिवावक खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, प्रदीप शर्मा,गजेन्द्र मालिक,महिला सभा जिला अध्यक्ष कमलेश चौधरी,सुनील द्विवेदी , प्रदीप  वत्स, महिला सभा की  मोदीनगर शहर अध्यक्ष सोनिया सिंह, आरिफ मालिक,यूसुफ मालिक, इस्लाम मलिक , ऋषि शर्मा, राहुल कुमार मलिक,मोंटी वर्मा, विनय कुमार,बाबु गोतम,आदि मौजूद रहे।