Ghaziabad : सुरेंद्र गोयल पर पड़ा वक्त तो अतुल गर्ग ने कायम की दोस्ती की मिसाल

Share

गाजियाबाद :- कुछ दिन पहले ही विश्व मित्रता दिवस था जिसकी मिसाल राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने आज उस समय पेश की जब उन्होंने अपने पुराने मित्र सुरेंद्र गोयल के इलाज लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अपनी पूरी शक्ति लगा दी श्री गर्ग ने श्री गोयल के लिए राजनीतिक दायरे से ऊपर उठकर ऐसी मिसाल कायम की है जिसको देखकर आज के युवा पीढ़ी सबक हासिल कर सकती है। दरअसल पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के धाकड़ नेता सुरेंद्र प्रकाश गोयल इन दिनों कोविड-19 से पीड़ित हैं जिन का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है अचानक वहां श्री गोयल की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद सिर दर्द नहीं केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बात कर इस संबंध में गर्ग परिवार की मदद कराई है।

इस संबंध में राज्य मंत्री अतुल गर्ग के मीडिया प्रभारी नीरज गोयल ने बताया कि पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल कोविड पोजेटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। जिसको लेकर उन्हें दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिगड़ती तबीयत को लेकर सुरेंद्र प्रकाश गोयल के पुत्र शुशांत गोयल ने स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग से बात की। अतुल गर्ग ने तुरंत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से इस विषय को लेकर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया। डॉ हर्षवर्धन ने तुरंत सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों के पैनल से बात कर सुरेंद्र प्रकाश गोयल की स्वास्थ्य जानकारी ली। डॉ हर्षवर्धन ने सुशांत गोयल एवम अतुल गर्ग को फोन करके बताया कि सुरेंद्र प्रकाश गोयल इस समय वेंटिलेटर पर है। उनका वेंटिलेटर जल्द ही हटा दिया जाएगा। डॉक्टरों को उम्मीद है कि तीन-चार दिन में सुंदर प्रकाश गोयल की स्थिति सामान्य हो जाएगी। जिसके बाद जल्दी ही वह स्वस्थ अपने घर आ जाएंगे।

गौरतलब है कि अतुल गर्ग और सुरेंद्र प्रकाश गोयल भले ही राजनीतिक तौर पर एक दूसरे के सामने खड़े रहते हैं लेकिन दोनों के बीच कई दशक पुरानी दोस्ती भी है। जिसको वे दोनों ही अपने राजनीतिक कैरियर के बीच में कभी नहीं लाते हैं। अतुल गर्ग ने एक बार फिर दोस्ती निभा कर बता दिया कि भले ही दोनों के विचार अलग अलग हो लेकिन जरूरत पड़ने पर दोनों ही एक दूसरे के लिए जी जान की बाजी लगा सकते हैं।