गाजियाबाद :- विधायक ने लोनी ब्लाक बीडीओ और सचिव पर गोहत्या का आरोप लगाते हुए लोनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि गनौली गांव स्थित गौशाला की गायों की देख रेख में लापरवाही बरतने के कारण कई गायों की मौत हो चुकी है। विधायक ने अधिकारियों के विरूद्घ कार्रवाई कर जेल भेजे जाने की मांग की है।
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि गनौली गांव में एक गौशाला है। जिसका संचालन लोनी ब्लाक द्वारा किया जाता है। गौशाला निर्माण में स्वयं गांव के सहयोग से करीब दो लाख रुपये भी खर्च किया था। विधायक ने कहा कि आज भी गांव के लोग समय समय पर गौशाला के लिए सहयोग करते रहते हैं। लोनी ब्लाक बीडीओ और सचिव की घोर लापरवाही के कारण गौशाला की कई गाय मर चुकी है। जानकारी मिलने पर सोमवार को जब में स्वयं गनौली गांव की गौशाला पहुंचे तो दो गाय मर पड़ी हुई थी। जबकि गौशाला में पल रही गायों की देख रेख एवं लालन पालन की पूरी जिम्मेदारी बीडीओ और सचिव की बनती है। लेकिन गौशाला में मृत व घायल गायों को देखने से अधिकारियों की घोर लापरवाह नजर आई। विधायक ने घोर लापरवाही बरतने वाले बीडीओ और सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने को कहा है।