नोएडा :- किसान नेता अशोक भाटी ने बताया शिव मंदिर सलारपुर मेट्रो स्टेशन 81 पर 5 अगस्त बुधवार 2020 श्री राम मंदिर अयोध्या भूमि पूजन की खुशी में ग्राम सलारपुर वासियों द्वारा एक विशाल महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्रीय लोगों को सप्रेम आमंत्रित भी किया है.
अशोक भाटी ने आगे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया- प्रातः 9: बजे हवन के बाद शाम 5: बजे तक निरंतर जारी रहेगा भंडारा. जिसमें प्रधान तेज सिंह भाटी प्रधान सुखबीर भाटी सुभाष भाटी नेताजी राजेंद्र भाटी विजय नेताजी सिंहराज गुर्जर योगेश नेताजी अमित नेताजी मनोज भाटी संजय भड़ाना बिंटू भड़ाना बिजेंद्र भाटी नरेंद्र भाटी सुरेंद्र गुर्जर अशोक भाटी मीडिया प्रभारी भाकियू आदि सलारपुर ग्राम वासियों के सहयोग से होगा.
बता दें कि पूर्व में भी तीनों संपूर्ण लॉकडाउन मैं किसन नेता अशोक भाटी जरूरतमंदों के लिए शिव मंदिर सलारपुर पर भंडारा चला चुके हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अशोक भाटी ने आम जनमानस से एक अपील भी की है, उन्होंने कहा- अपने पूर्वजों को याद करें श्रद्धा भाव से श्री राम की पूजा करें आमजन घर में रहकर ही श्री रामजन्मभूमि के मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक भूमिपूजन कार्यक्रम को देखें.