Ghaziabad : पर्सनल लोन ऑफिसर समेत दो लोगों के वाहन चोरी, पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज तो स्वयं की ऑनलाइन शिकायत

Share

गाजियाबाद :-  थाना विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले पर्सनल लोन ऑफिसर समेत दो लोगों के वाहन चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पर्सनल लोन ऑफिसर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उन्होंने स्वयं ऑनलाइन शिकायत दर्ज की। उधर चोरी हुई गाड़ी की रिपोर्ट भी पुलिस ने 6 दिन बाद दर्ज की। जिसको लेकर पीड़ितों में पुलिस की लापरवाही को लेकर रोष है।

राहुल विहार में रहने वाले वीर सिंह ने बताया कि वह इंदिरापुरम में स्थित एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन ऑफिसर हैं। उनकी बाइक 3 जुलाई की रात घर के बाहर खड़ी हुई थी। जिसे चोर चोरी कर ले गए। बाइक चोरी का पता चलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और इसके साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई। वीर सिंह का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मामले की 4 दिन बाद भी जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो उन्होंने स्वयं ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और शिकायत नंबर पुलिस को देते हुए एफआईआर मांगी।

इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर  दी। आरोप है कि एफआईआर देने के मामले में भी पुलिस ने लापरवाही बरती और कई घंटों बाद सीओ से की गई शिकायत पर यह कहते हुए एफआईआर दी की तकनीकी फाल्ट के चलते एफआईआर देने में देर लगी है।

इसके अलावा ग्राम अकबरपुर बहरामपुर की संदीप एंक्लेव में रहने वाले अनित कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी को भी चोर घर के बाहर से 2 जुलाई की रात चोरी करके ले गई। तहरीर देने के बाद पुलिस ने गाड़ी चोरी की रिपोर्ट 6 दिन बाद दर्ज की।

पुलिस के रवैए से पीड़ितों में रोष है। उनका कहना है कि एक तरफ को आलाधिकारी अधीनस्थ अधिकारियों को थाने चौकी पर आने वाले पीड़ित की समस्या का समाधान शीघ्र करने के आदेश दे रहे हैं, वही पुलिस अधिकारियों के आदेश को दरकिनार करते हुए पीड़ितों को प्रताड़ित करने में लगी हुई है।