#Ghaziabad: पूर्व डीसीपी पर लूट का आरोप, शिकायत

Share

गाजियाबाद। सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के नंदग्राम में रहने वाले चिकित्सक दीपक तोमर ने एक पूर्व डीएसपी और उनके पुत्र पर मेडिकल स्टोर के कर्मचारी को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नगदी और दवाइयां लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने खफा चिकित्सक ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में बताया गया है कि उसके चाचा का अशोक नगर में ओम मेडिकल सेंटर के नाम से मेडिकल स्टोर है। बीती रात स्टोर पर कर्मचारी था। जिसे एक पूर्व डीएसपी और उनके पुत्र ने बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान करीब साढ़े पांच लाख रुपए की नकदी और दवाइयां लूट ली गई। बताया गया है कि मामले की शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।