गाजियाबाद। सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने जहां महिला टीचर से मोबाइल झपट लिया, वहीं रिटायर्ड कर्मचारी के गले से चेन तोड़ ली। शोर मचाने पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। दोनों मामलों की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में रहने वाली नीता जोशी नंदग्राम में स्थित संत श्री आसाराम विद्यालय में टीचर है। वह स्कूल से बाहर निकल कर फोन पर बात करती हुई जा रही थी। इसी दौरान एक युवक उनके पास पहुंचा और मोबाइल झपटकर भाग गया। शोर मचाने पर मौके पर एकत्र हुए लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद बदमाश की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके अलावा पटेल नगर तृतीय में रहने वाले राजीव सिंघल इंश्योरेंस विभाग से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि वह स्कूटी पर घर से दूध लेने के लिए जा रहे थे। टाटा मोटर्स के पास बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से चेन झपटकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की।
पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की सुराग रस्सी की जा रही है।
काफी दूर तक बदमाश के पीछे भागी टीचर अध्यापिका नीता जोशी ने बताया कि मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड़ने के लिए वह उसके पीछे काफी दूर तक शोर मचाते हुए भागी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। उन्होंने बताया कि राहगीर अगर उनकी मदद करते तो बदमाश पकड़ा जा सकता था।