नगीना। राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद 16 अक्टूबर को फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के बड़कली चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान इंजीनियर ने दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव आजाद का मेवात की सरजमीं से पुराना रिश्ता है, वे मेवात के हमदर्द रहे हैं। यूपीए में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मेवात को मेडिकल कॉलेज व मांडीखेड़ा जिला अस्पताल से राष्ट्रीय जननी शिशु सुरक्षा योजना का शिलान्यास किया था। मामन ने सोमवार को गांव बघोला, कामेडा और भोंड व विधानसभा के गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया।