यूपी सरकार लाई तीन तलाक़ पीड़िताओं के लिए राहत भरी खबर, इंसाफ न मिलने तक मिलेंगे इतने रूपए

Share

लखनऊ। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक पीड़िताओं के साथ संवाद किया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार पूरी ताकत के साथ तीन तलाक पीड़िताओं के साथ है। बंदिशों और चुनौतियों के बावजूद सदियों से जारी एक कुरीति के खात्मे और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष का जो जज्बा आप सबने दिखाया वो काबिले तारीफ है। आपके सफल संघर्ष से कई अन्य पीड़िताओं को जीने की राह मिली है। उनके संघर्ष का माद्दा बढ़ा है। आपकी लड़ाई जोड़ने और निर्माण की है, लिहाजा इसे हम कतई कमजोर नहीं होने देंगे। इंसाफ नहीं मिलने तक सरकार हर पीड़ित को साल में छह हजार रुपये देगी।

उन्होंने कहा कि पीड़िताओं के लिए सरकार नि:शुल्क पैरवी कभी बंदोबस्त करेगी। इसके अतिरिक्त इंसाफ नहीं मिलने तक हर पीड़िता को साल में 6000 रुपये देने का वादा भी सीएम ने किया है।