पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा कार्यकर्ता अंकित गिरि ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Share

गाजियाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा महानगर कार्यालय में पुष्पांजलि सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं महानगर संयोजक अंकित गिरि ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे युगद्रष्टा थे जिनके द्वारा बोये गए विचारों व सिद्धांतों के बीज ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा देने का काम किया। उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए थी और भारत को उसके गौरव पर पुनर्स्थापित करने के लिए थी।

उन्होंने आगे कहा कि दीनदयाल जी का मानना था कि जब तक हम समाज के गरीब-से-गरीब व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचाते, तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। इस अवसर पर सुखदेव त्यागी महानगर उपाध्यक्ष, जितेन्द्र यादव महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,मुकेश पोसवाल महानगर संयोजक,सिद्धार्थ युगल,मनोज गिरि आदि मौजूद रहे।