गाजियाबाद। यूँ तो गाजियाबाद में आए दिन ऐतिहासिक कार्य होते रहते हैं मगर कुछ कार्य ऐसे भी होते हैं जिनके बारे में आम जनमानस तक नहीं पहुँच पाती है। कैला भट्टा चौकी एक ऐसी चौकी थी जहां पर बदबू वह जर्जर हालत में स्थिति बड़ी भयानक थी। इसको देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि यह चौकी कभी भी धराशाई हो सकती हैं और इसी वजह से यहां पर कोई भी बड़ा अधिकारी इसका निरीक्षण करने नहीं आता था।
अब जाकर अरसों बाद इस चौकी के मौजूदा चौकी इंचार्ज इमाम जैदी द्वारा चौकी को चार चांद लगा दिए गए हैं। यह चौकी भी अब से हाईटेक चौकियों में गिनी जाएगी। जिस चौकी को कभी देखा भी नहीं जाता था आज उसी चौकी पर से नजर तक नहीं हटती है। इसका सारा श्रेय इमाम जैदी, चौकी इंचार्ज कैला भट्टा को जाता है।
उन्होंने इतने युद्ध स्तर पर कार्य करके इस चौकी को खूबसूरत बनाया हम सलाम करते हैं ऐसे जांबाज चौकी इंचार्ज इमाम जैदी को जो समाज में रहते हुए कार्य करते हैं और अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासियों के दिलों पर अपनी अलग ही छाप छोड़ जाते हैं।