पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर साहिबाबाद में आयोजित हुआ ‘शालीमार गार्डन काव्योत्सव’

Share

साहिबाबाद। मंगलवार की शाम पीएम मोदी के नाम रही। साहिबाबाद स्थित “समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा ‘शालीमार गार्डन” के तत्वावधान में पीएम नरेंद्र मोदी जी के 69वें जन्मदिवस पर “शालीमार गार्डन काव्योत्सव” का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन गायत्री भवन, 80 फुटा रोड साहिबाबाद में कवि विनोद यादव के संयोजन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में विशेष योगदान स्थानीय भाजपा नेता पप्पू पहलवान व सांसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा का रहा। कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित 6 कवियों ने अपने सुंदर काव्यपाठ से लगभग ढ़ाई घण्टे तक सैकड़ों श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कवियों व मुख्य अतिथि श्री पप्पू पहलवान, श्री संजीव शर्मा और ट्रू मीडिया वेब चैनल के संस्थापक श्री ओमप्रकाश प्रजापति जी का शॉल ओढ़ाकर कर व पुष्पहार पहना कर स्वागत हुआ।

इससे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि राम चरण सिंह साथी जी ने की। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रांगण में उपस्थित श्रोताओं व मंचासीन अतिथयों द्वारा माँ शारदे को दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर हुआ। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ। फेमस कवयित्री श्रीमती “नन्दिनी हर्ष” ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फिर सभी गुणी कविजनो ने शानदार काव्यपाठ कर माहौल को आनंदित किया। सर्वप्रथम गुरुग्राम से आये कवि श्री राहुल शेष ने अपने अद्भुत दोहों से सबका मन मोह लिया, इसके बाद आयीं शालीमार गार्डन निवासी कवयित्री नन्दिनी हर्ष, जिन्होंने अपने देश भक्ति व प्रेम श्रृंगार के ग़ज़ल से श्रोताओं को ख़ूब आनन्दित किया।

इसके बाद कार्यक्रम में हसीं ठहाकों का दौर शुरू हुआ। हास्यव्यंग के मशहूर कवि श्री शैल भदावरी जी ने अपनी हास्य रचनाओं से सभी को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक शालीमार गार्डन निवासी कवि श्री विनोद यादव ने अपने मुक्तकों एवं ग़ज़लों से ख़ूब वाहवाही बटोरी। फिर एक देशभक्ति की मानो लहर सी उठी जब मैनपुरी से आये युवा अग्निधर्मा कवि श्री मनोज चौहान जी ने देशभक्ति कविताओं से पूरे सदन को जोश से ओतप्रोत कर दिया, फलस्वरूप भारत माता की जय के जयघोषों से पूरा सदन गूँज उठा।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री रामचरण सिंह साथी जी ने हास्य, संजीदा, सीखप्रद रचनाओं से सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन कवि विनोद यादव जी ने किया। अंत मे संसद प्रतिनिधि संजीव शर्मा जी ने सबका आभार प्रकट किया और सबने केक काटकर मोदी जी का जन्मदिवस बड़े उत्साह व उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम मनाने में संस्था के डीएन कॉल रविंदर सिंह विधि सुमन सती सीमल शर्मा ऋषभ शर्मा दीपक राघव राजेन्द्र कोकरिया एसके भसीन संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शालीमार गार्डन एवं आसपास के अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति भी रही।