लाेगाें का जमा पैसे नहीं मिला तो होगा आंदोलन : विजय
खूंटी, 15 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच तोरपा के बैनर तले मंगलवार को ब्लॉक के पास प्रेमचंद तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जन समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीर नहीं है। यही कारण है कि पूंजीपतियों के लोन माफ हो रहे हैं और महिला मंडल को लोन में फंसा कर सूदखोरी का धंधा राज्य में चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, वेलफेयर, विश्वामित्र, पल्स ,रोज बेली, जैसी दर्जनों कंपनियों में लोगों की मेहनत के जमा पैसे भुगतान नहीं हुआ है।
सिंह ने 16 मई 2025 को जिला मुख्यालय खूंटी में आयोजित विशाल जुलूस प्रदर्शन और वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को रांची में आयोजित राजभवन मार्च को सफल बनाने की अपील की।
बैठक में प्रकाश उरांव, अब्राहम सोय, सिलास टूटी, गोविंद महतो, महेश्वर सिंह, सुनील सहित अन्य उपस्थित थे।
—————