सीआरपीएफ ने बलिदानी किरण टोपनो को दी श्रद्धांजलि

Share

सीआरपीएफ ने बलिदानी किरण टोपनो को दी श्रद्धांजलि

खूंटी, 15 अप्रैल (हि.स.)। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले बलिदानी नायकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करने की कड़ी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मंगलवार को बलिदानी हवलदार जीडी किरण टोपनो के गांव तोरपा प्रखंड के मरचा में शहादत दिवस का आयोजन किया ।

बलिदानी किरण टोपनो 50वीं बटालियन सीआरपीएफ में तैनाती के दौरान 15 अप्रैल 2000 को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों से वीरतापूर्वक लड़ते हुए देश की रक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया था। शहादत दिवस पर उप कमांडेंट संतोष कुमार के 94 बटालियन ने बलिदानी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनकी पत्नी हेलेना होरो को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकाारी ली।

मौके पर अपने संबोधन में उप कमांडेंट ने कहा कि बलिदानी किरण टोपनो साहस, पराक्रम, देशभक्ति और राष्ट्रीय हित के लिए सब कुछ न्यौछावर कर देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए। देश के लिए बलिदान देने वाले बलिदानी किरण टोपनो को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नमन करती है। इस अवसर पर सूबेदार मेजर जीडी संजीव कुमार, मुखिया मोनिका टोपनो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

—————