भोपाल : प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम होगा समाप्त: डॉ गोविंद सिंह

Share

06HREG141 भोपाल : प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम होगा समाप्त: डॉ गोविंद सिंह

भोपाल, 6 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अपराध बढ़े है। अगर कांग्रेस सरकार बनी तो पुलिस कमिश्नर सिस्टम बंद करेंगे। ये सिर्फ पैसे का दुरुपयोग है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुरैना में हुई हत्याओं को पुलिस का फेलियर बताते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से लगातार इस बात की क्षेत्र में चर्चा थी कि समझौता हो गया है, लेकिन कोई घटना हो सकती है। इसके बाद भी पुलिस और सीआईडी को कोई जानकारी नहीं थी। मुरैना की घटना में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। जिससे साफ़ समझ आता है की प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। पूरी तरीके से पुलिस प्रशासन का खुफिया तंत्र फेल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अपराध के मामले बढ़े है। यह सिस्टम सिर्फ चापलूसों के महिमामंडन के लिए लागू किया गया। नेता गोविन्द सिंह ने कहा की प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह पुलिस कमिश्नर सिस्टम को समाप्त कर देंगे, यह सिस्टम लागू होने के बाद से प्रदेश में अपराध बढ़े है न की कम हुए है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजाना महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही है। राजधानी भोपाल और इंदौर में भी कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। बल्कि और भी घटनाएं बढ़ रही है। यह सिस्टम सिर्फ चापलूसों के महिमामंडन के लिए लागू किया गया। यह सिर्फ पैसे का दुरुपयोग है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कमिश्नर प्रणाली के जरिए अवैध शराब और जुआ सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा है। नेताओं को पूरी तरीके से संरक्षण सरकार का है, मध्य प्रदेश पर करोड़ों रुपए का कर्ज है।

भाजपा में असंतुष्ट नेताओं को दिया कांग्रेस का आमंत्रण

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा में असंतुष्ट नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि दीपक जोशी के अलावा कई और असंतुष्ट नेता भाजपा में है, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की कोई पूछ परख नहीं है ऐसे में उन सभी का कांग्रेस में स्वागत है, वह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करें। कांग्रेस में उन्हें उनके पद और प्रतिष्ठा के हिसाब से जगह दी जाएगी।