बिहार के लापता छात्र की खोज में जुटे जीआरपी को मिले अहम सुराग

Share

26HREG414 बिहार के लापता छात्र की खोज में जुटे जीआरपी को मिले अहम सुराग

मथुरा, 26 मार्च (हि.स.)। कोटा-पटना एक्सप्रेस-वे से लापता हुए छात्र की तलाश में जुटी जीआरपी को रविवार अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल छात्र के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की है। रविवार शाम इस आशय की जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने दी है।

गौरतलब हो कि 20 मार्च की रात को कोटा पटना एक्सप्रेस में सफर कर रहा बिहार निवासी छात्र श्रीश कुमार जंक्शन रेलवे स्टेशन से लापता हो गया था। छात्र के पिता श्रीकृष्णकांत जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की बात कही है। छात्र की तलाश में जुटी जीआरपी को रविवार वृंदावन में उसकी मौजूदगी के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जीआरपी की एक टीम वृंदावन के आश्रमों में उसकी तलाश कर रही है।

जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना ने बताया कि छात्र की तलाश वृंदावन के आश्रमों में की जा रही है। पुलिस की टीम ने जब वहां लोगों को छात्र का फोटो दिखाया तो उन्होंने उसे देखे जाने की बात स्वीकारी है। टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।