अनूपपुर: बंद पड़ी कोयला खदान से लोहा चोरी, मामला दर्ज

Share

पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन में लोड़ कॉलरी का ढ़ाई टन लोहा किया जब्त

अनूपपुर, 14 मार्च (हि.स.)। भालूमाड़ा पुलिस ने कॉलरी के सुरक्षा प्रहरी की सूचना पर 14 मार्च को बंद पड़ी हरद ओसीएम सीएचसी कोयला खदान से अज्ञात चोरो द्वारा कॉलरी के लोहा से बना स्टेक्चर को काटकर चोरी किये जाने की सूचना पर पुलिस ने कॉलरी के सुरक्षा प्रहरी के साथ पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही सभी आरोपित पिकअप क्रमांक एमपी 17 जी 2997 को छोड़कर भाग निकले, जहां वाहन के अंदर लगभग ढाई टन कालरी का लोहा अनुमानित कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये को जब्त कर आरोपित गुलाम अंसारी निवासी जमुना भालूमाड़ा सहित अन्य के खिलाफ धारा 379, 413 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों की पतासाजी में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार जमुना ओसीएम के हेड ऑफिस में पदस्थ प्रधान सुरक्षा प्रहरी संजय मिश्रा ग्राम पसान व सुरक्षा प्रहरी मार्कण्डे सिंह ने थाना में शिकायत में बताया कि 13 मार्च की रात्रि मे हरद ओसीएम सीएचसी बंद पडी कोयला खदान मे सुरक्षा ड्यूटी पर दिवाकर सिंह प्रधान सुरक्षा प्रहरी द्वारा 14 मार्च की सुबह 4 बजे मुझे फोन कर बताया कि हरद ओसीएम सीएचपी मे कॉलरी के लोहा से बना स्टेक्चर को चोर लोग काटकर चोरी कर रहे है। जिस पर मेरे द्वारा प्रधान सुरक्षा प्रहरी मार्कण्डे सिंह को फोन कर पूरी घटना के संबंध में बताया और जमुना क्वापरेटिव के पास निकल कर सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ मौके पर सुबह 5 बजे हरद ओसीएम सीएचसी पहुचे तो टार्च से देखे कि एक पुरानी नीले रंग की पिकपअप वाहन खड़ा है चोरी कर रहे चोर पुलिस को देख गुलाम अंसारी भागो नाम लेकर अपने अन्य साथियो के साथ वहां से भाग गये। जंगल व अंधेरा होने के कारण उन्हे नही पकड़ पाये। मौके पर पिकअप क्रमांक एमपी 17 जी 2997 जो वहीं पर खड़ी थी, जिसमे करीब ढाई टन कालरी का लोहा कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये लोड था को जब्त करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।