गोपेश्वर :- पुलिस स्मृति दिवस और पुलिस फ्लैग डे के अवसर पर गुरुवार को चमोली पुलिस की ओर से रन फार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित कर एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।
पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस व पुलिस फ्लैग डे के अवसर पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के आदेश पर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में दौड़ का आयोजन किया गया।
क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रन फार यूनिटी का शुभारम्भ किया गया। दौड़ में क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गोपेश्वर रविकान्त सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल ने प्रतिभाग किया।