हरिद्वार : पुलिस ने तीन वाहन चोर दबोचे

Share

हरिद्वार :- कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी के चार दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

क्षेत्र में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के चार दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि बुधवार की शाम चेकिंग के दौरान तीन स्कूटी सवारों को शक होने पर पुलिस ने पकड़ा। पकड़ने जाने पर तीनों आरोपित पुलिस को बरगलाने का प्रयास करने लगे। जब तीनों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात बकूली। आरोपितों ने बताया कि वे नशे की लत के चलते मोटरसाइकिल और स्कूटी चुराते हैं। उन्होंने ज्वालापुर व रानीपुर क्षेत्र में कई चोरी की हैं। चोरी के बाद वाहनों को औने-पौने दामों पर बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करते हैं।

पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के चार वाहन बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम महकार पुत्र तजुमुल्ल, मोहल्ला पॉवधोई, ज्वालापुर, सावेज पुत्र इकबाल, बाबर कॉलोनी, ज्वालापुर व समीर पुत्र नफीस, मोहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।