हापुड़ : प्रमोद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पैसों के लेनदेन को लेकर की थी हत्या

Share

– दो हत्यारोपी गिरफ्तार एक अभी भी है फरार,पांच दिन पूर्व रेलवे ट्रैक पर मिला था प्रमोद का शव

हापुड़/पिलखुवा :- पांच दिन पूर्व परतापुर रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर मिले शव के मामले का पिलखुवा पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए वाँछित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा,दो जिंदा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद हुई। हालांकि पुलिस के मुताबिक उक्त हत्या आरोपियों का एक साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी पुलिस जुटी हुई है।

थाना प्रभारी निरक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिले शव के मामले में मृतक प्रमोद के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो लोगो के खिलाफ अपहरण कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद दोनों आरोपियो की तलाश में पिलखुवा पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी कड़ी में पिलखुवा पुलिस द्वारा आपरहण कर हत्या करने के वाँछित दो आरोपी हिमांशु पुत्र विनोद उर्फ बबलू निवासी चंडी मंदिर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ व गौरव उर्फ गोलू पुत्र कालू निवासी मोहल्ला जाटान की मंडिया थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया और एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिसिया पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि मृतक प्रमोद पर मेरे एक लाख बीस हजार रुपये थे जो कि मैंने उसे 4 माह पूर्व दिए थे लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी उसने मेरे रुपए नहीं लौटाए और ना ही कोई ब्याज दिया। जिसके बाद 14 अक्टूबर को प्रमोद हमें एचपी गैस एजेंसी के समीप मिल गया था जहां से मैं और मेरे दो साथी प्रमोद को मोटरसाइकिल पर बिठाकर आर्य नगर की नर्सरी में ले गए जहां पैसों का तकादा किया लेकिन पैसे नहीं मिले और इसके बाद हमने प्रमोद के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और इस दौरान मृतक की मौत हो गई जिसके बाद मृतक के शव को अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ आए ताक किसी को घटना की जानकारी ना हो सके।

आखिर क्या था मामला

14 अक्टूबर दिन ब्रहस्पतिवार की दोपहर प्रमोद घर से किसी काम के लिए कोतवाली पिलखुवा के समीप अतरौली गाँव गया था। लेकिन शुक्रवार की भौर प्रमोद का शव परतापुर रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला जिसके बाद पिलखुवा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी।
सूचना पाते ही कोतवाली पहुंचे परिजनों ने अपराहन कर हत्या करने का दो लोगों पर आरोप लगाया था जिसके बाद नामदज दोनों आरोपितों की तलाश में पिलखुवा पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

क्या कहते है परिजन

तीन बच्चों के पिता मृतक प्रमोद के परिजनों ने प्रमोद हत्याकांड का खुलासा करने वाली पिलखुवा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गये दोनों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मृतक की पत्नी ने रोते हुए कहा कि मेरे छोटे छोटे तीन बच्चों के सिर से पिता का साया छीनने वालों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो किसी को न मिली हो।