गाजियाबाद : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन है अनुकरणीय- संजीव शर्मा

Share

गाजियाबाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाधान शक्ति सामाजिक संस्था एवम भाजपा महामंत्री पप्पू पहलवान द्वारा आयोजित विशाल खेल प्रतियोगिता के आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर भाजपा महानगर संजीव शर्मा ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत की स्थापना की थी और उन्हीं की सूझबूझ मेहनत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति का नतीजा है कि आज हम भारत गणराज्य में स्वतंत्रता के साथ रह रहे हैं उन्होंने कहा कि युवाओं को बल्लभ भाई पटेल के जीवन से उदाहरण हासिल करना चाहिए श्री शर्मा ने खेल प्रतियोगिता के बारे में कहा कि खेलों से ना सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि टीम भावना के माध्यम से एकजुटता भी आती है ऐसे में युवाओं को खेलकूद की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि तन और मन स्वस्थ रहें और युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें गौरतलब है कि इस मौके पर मीना कौशिक भी प्रमुख रूप से मौजूद थे जिन्होंने युवाओं को खेल भावना एवं राष्ट्रप्रेम के प्रति प्रेरित किया।