रातभर रेस्क्यू आपरेशन चला कर एसडीआरएफ ने बचाई कई ज़िन्दगियां

Share

देहरादून: राज्य में भारी वर्षा के चलते एसडीआरएफ की सभी टीमें हाई अलर्ट पर है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद व राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए कमांडेंट एसडीआरएफ, नवनीत भुल्लर लगातार मानिटिरिंग कर रहे हैं व उनके द्वारा राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से राज्य में हो रही बारिश की घटनाओं की जानकारी जुटाकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है।

नवनीत सिंह भुल्लर ने नियंत्रण कक्ष से राज्यभर की टीमों से लगातार जानकारी ली। भारी वर्षा की स्थिति, मोटरमार्गों की स्थिति,मार्ग में वाहनों की स्थिति,पैदल यात्रियों की संख्या आदि की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कल पूरा दिन व बीती रात बेहद चुनौतीपूर्ण रही।