देहरादून :- यदि आप एराइज इंडिया हिमालय निधि कंपनी में अपना पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं। सावधान रहने की चेतावनी प्रेमनगर पुलिस ने दी है। प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक सावधि जमा (फिक्सड डिपाजिट) तथा सामान्य जमा (रेकरिंग डिपाजिट) के नाम पर एराइज इंडिया हिमालय निधि कंपनी के नाम से ठगी की जा रही है।
प्रेमनगर पुलिस के अनुसार इस कंपनी पर राजधानी के अलावा अन्य स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। कंपनी के निदेशक पर दर्जनों मुकदमे हैं। प्रेमनगर पुलिस के अनुसार छह थानों की पुलिस इस तरह की राशि जमा कराने वालों को तलाश कर रही है। प्रेमनगर पुलिस ने कंपनी के निदेशक अखिलेश कुमार झा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इससे पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन श्रीवास्तव को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है यह कंपनी पैसा जमा कराने के नाम पर ठगी कर रही है। इस कंपनी में अपना पैसा न लगाएं।