बदरीनाथ में मौनी बाबा आमरण अनशन पर बैठे

Share

गोपेश्वर :- चारधाम यात्रा के संचालन की मांग को लेकर बुधवार को बदरीनाथ में मौनी बाबा आमरण अनशन पर बैठ गए। इस मुद्दे पर बदरीनाथ धाम में बदरीश संघर्ष समिति के तत्वावधान में 12 दिन से क्रमिक अनशन किया जा रहा है।

सरकार पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए धाम में निवास करने वाले धर्मराज भारती (मौनी बाबा) ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। धाम में रैली निकालकर प्रदर्शन के बाद मौनी बाबा अपने आश्रम में अनशन पर बैठ गए हैं। इस मौके पर बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, नवनीत मेहता, भक्त दर्शन भंडारी, मनदीप भंडारी, जगजीत मेहता, प्रभात रतूड़ी, विनोद बिष्ट, किशन पंडवाल, सागर डाडी, बलदेव मेहता, धर्मेंद्र नैथानी, जसवीर मेहता, काशी पाल, सुबोध मेरठवाल, मदन लाल डंगवाल, सर्वेश मेहता, आलोक मेहता, कोशलेष भंडारी, नवीन भिलांगवाल, अशोक टोडरिया, अखिल पंवार और मोहन मेहता आदि मौजूद रहे।