सरस जनवाद की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन साहनी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाए

Share

वरिष्ठ पत्रकार एवं अपने एक विशेष कार्यक्रम वांटेड के जरिए अपराधियों की जमीन खिसका ने वाले प्रवीन साहनी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर विभिन्न पत्रकार एवं गणमान्य लोगों ने श्री साहनी को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि प्रवीन साहनी पत्रकारिता के जगत में वह नाम है जिसके नाम से ही अपराधियों के पांव कांपने लगते थे।

आपको याद होगा देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल समाचार प्लस पर कुछ वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम आता था जो कि अपराध और अपराधियों के रिकॉर्ड को खंगाल का था। उस कार्यक्रम का नाम वांटेड था। जिसके जरिए न्यूज़ चैनल समाचार प्लस तेज़ी से बुलंदियों की ओर बढ़ चला था। चैनल की टीआरपी को बेहद सशक्त एवं मजबूत बनाने में कार्यक्रम वांटेड का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा था।

इस कार्यक्रम को तेजतर्रार पत्रकार प्रवीन साहनी पेश करते थे ।जिसके जरिए सैकड़ों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में फंसे और सलाखों के पीछे पहुंच गए थे। सरस जनवाद की पूरी टीम ऐसे होनहार तेजतर्रार और कर्मठ पत्रकार को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देती है।