बारिश में जलमग्न हुआ नंद ग्राम थाना, पुलिस कर्मचारी और फरियादी हैं परेशान

Share

गाजियाबाद। थाना के बारिश रुक चुकी है लेकिन अभी भी गाजियाबाद में कई जगह जलभराव नजर आ रहा है। ऐसा ही नजारा नंद ग्राम थाने में देखने को मिला जहां प्रवेश द्वार पर जलभराव के चलते लोगों और पुलिस कर्मचारियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में पीड़ितों का कहना है कि वे लोग अपनी फरियाद लेकर नंदीग्राम आने आते हैं तो उन्हें जलभराव से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि आने के मेन गेट पर जलभराव है जहां सीवर का गंदा पानी लोगों को परेशानियों में डाल रहा है। कुल मिलाकर सफाई कर्मचारी जो कि प्राइवेट तौर पर अपने काम को अंजाम देते हैं उन्हें पुलिस ने हायर किया है लेकिन उनके पास संसाधन नहीं है और कनेक्टेड नाले पूरी तरह से चोक पड़े हैं। जिसके चलते जलभराव से निजात नहीं मिल रही है कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि गाजियाबाद नगर निगम ने जहां दावा और वादा किया था कि इस बार बरसात में जलभराव की समस्या सामने नहीं आएगी।वही क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जलभराव बारिश बंद होने के कई घंटे बाद भी देखा जा रहा है जिसको देखते हुए कहा जा सकता है कि बारिश ने नगर निगम के दावों और वादों की पोल खोल दी है।