बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट के विरोध में यूकेडी मुखर

Share

देहरादून :- उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोडारना गांव में बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के विरोध में ग्रामीणों के समर्थन में मुखर होकर आंदोलन की चेतावनी दी। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्लांट से पेयजल स्रोत दूषित और और वायु प्रदूषण को लेकर चिंता जताई गई।

मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद ने कहा कि जब शहर वालों ने अपने इलाके में यह प्लांट नहीं लगने दिया तो इसे गांव में लगाया जा रहा है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को इसके नुकसान की जानकारी दी जाएगी। फिर भी यह प्लांट निरस्त नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के साथ अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ग्रामीणों के साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी, माजरी मंडल अध्यक्ष जीवानंद भट्ट, युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना नेगी, संगठन महामंत्री लक्ष्मी देवी, महामंत्री शशि बाला तथा सचिव सरिता गुसाईं, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित घिल्डियाल, सार्थक सेमवाल, राहुल रावत, उज्जवल कांबोज आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।