सरोवरनगरी में बारिश से मौसम सुहावना

Share

नैनीताल :- सरोवर नगरी नैनीताल में सोमवार को दिनभर हल्की रिमझिम बारिश होती रही। इससे नगर में मौसम सुहावना हो गया। बारिश धीमी होने से लोग अपने दैनिक कार्य भी कर पाए। वहीं मैदानी क्षेत्रों की झुलसाती गर्मी से बचकर नगर में पहुंचे सैलानी मौसम का आनंद लेते देखे गए। सैलानियों ने बारिश के बीच नैनी झील में रंग-बिरंगे छातों के साथ नौकायन किया और मॉल रोड पर सैर तफरीह की।