हरीश रावत का बयान सुर्खियों में रहने का हिस्सा : मदन कौशिक

Share

देहरादून :- चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड में आरोपो-प्रत्यारों का दौर शुरू हो जाता है। बुधवार को भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को निशाने पर लिया। हरीश रावत ने एक बयान में त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुए कुछ ऐसे शब्द कह दिए थे जो भाजपा को रास नहीं आ रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करते हुए कहा था कि त्रिवेंद्र ने मंत्रियों को भ्रष्टाचार नहीं करने दिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि भाजपा राष्ट्रवादी दल है, उसमें कुछ ऐसा नहीं है जो हरीश रावत के सपनों में है। मदन कौशिक ने कहा कि हरीश रावत ऐसी बयानबाजी से अपने को सुर्खियों में लाना चाहते हैं। यह उनकी प्रचार शैली का एक हिस्सा है। इसी संदर्भ में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि हरीश रावत अपने को सुर्खियों में बनाये रखना चाहते हैं ताकि राजनीति में वह अप्रासंगिक न हो जाएं, इसीलिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का यह बयान किन परिस्थितियों में आया है, कैसे आया है यह वही बता सकते हैं फिलहाल भाजपा में ऐसा कुछ नहीं है।