देहरादून :- किसान नेता राकेश टिकैत किसान महापंचायत करने के फैसले पर अड़े हुए हैं। उन्होंने देहरादून का भ्रमण किसानों को महापंचायत का न्योता दिया। बुधवार को देहरादून पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरन कृषि कानूनों को किसानों के ऊपर थोपा है। जब तीनों कानून वापस नहीं होते तब तक किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहेंगे।
राकेश टिकैत ने कहा कि 15 अगस्त को वह लालकिले से 400 किलोमीटर दूर काशीपुर के एक गांव में झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने वहां ऊंची चारदीवारी खड़ी कर दी है। टिकैत ने उत्तराखंड में लगातार हो रहे पलायन और बंजर होते खेतों पर चिंता जाहिर की।