मेरठ : पार्षद की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या,मचा हड़कंप

Share

मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक पार्षद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक पार्षद एआईएमआईएम का नेता था जो कि प्रॉपर्टी का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है जल्दी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक ए आई एम आई एम पार्षद जुबेर अंसारी आज सुबह घर पर ताला डालकर स्कॉर्पियो में सवार होने जा रहे थे अभी पहले से ताक लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके चलते जुबेर अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए पुलिस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद मान रही है।

गौरतलब है कि जनपद में पिछले कुछ समय में लगातार अपराधों में वृद्धि हो रही है जहां बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस बदमाशों के आगे बैकफुट पर नजर आ रही है।