कासगंज जिले सोरों क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, लोड गाड़ी ने कांवड़ियों को रौंदा

Share

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। कासगंज-सोरों मार्ग पर रविवार देर रात अनियंत्रित डीसीएम लोडर गाड़ी ने कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी कांवड़िये फिरोजाबाद जनपद के जसराना इलाके के रहने वाले हैं।

हादसे के बाद अन्य कावड़ियों में काफी आक्रोश फैल गया। उन्होंने डीसीएम चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़ियों और डीसीएम चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। देर रात ही मृतकों के परिजन कासगंज पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार कासगंज-सोरों मार्ग पर हुए सड़क हादसे में विक्रांत पुत्र राकेश (21 वर्ष) नगला धनी जसराना जनपद फिरोजाबाद और सुनील कुमार पुत्र रामसेवक (38 वर्ष) निवासी रनुआ खेड़ा जनपद फिरोजाबाद की मौत हुई है। ये युवक अपने साथियों के साथ सोरों गंगाजल लेने यहां आए थे। इसके बाद कांवड़ लेकर वापस जा रहे थे।

शीलेश पुत्र भोली सिंह (28 वर्ष), गौरी पुत्र राकेश कुमार (उम्र 18 वर्ष) निवासी ककरारी जसराना जनपद फिरोजाबाद, लाल किशन पुत्र मुंशी लाल (40 वर्ष) नगला घनी जसराना जनपद फिरोजाबाद घायल हुए हैं। कांवड़ियों की पिटाई से डीसीएम चालक संजू पुत्र टीकम राम (25 वर्ष) निवासी रामपुर बुजुर्ग जनपद बरेली भी घायल हुआ है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। घटना की जांच कर रही है।