बदरीनाथ में नमाज पढ़ने पर विहिप ने जताई आपत्ति, आंदोलन की चेतावनी

Share

देहरादून :- बदरीनाथ धाम में 21 जुलाई को सरकारी स्थान पर नमाज पढ़ने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति जताई है। इन संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सनातन हिन्दू धर्म के सबसे प्राचीन क्षेत्र श्री बदरीनाथ में मुस्लिम समाज द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि श्री बदरीनाथ मंदिर समिति के संविधान 138 के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम में हिन्दू धार्मिक गतिविधियों के विरुद्ध कोई गैर हिन्दू गतिविधि करना पूर्णत: निषेध है। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान ने नमाज पढ़ने वाले व्यक्तियों की संख्या को तथ्यात्मक बताने का कुत्सित प्रयास किया है। विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की है कि इस षडयंत्र के दोषियों तथा इस घटना को दबाने वालों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसा न होने पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म ने कहा कि सरकार और अधिकारियों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसका विरोध किया जाएगा।