गाजियाबाद। आनंद सेवा समिति की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी ममता सिंह ने गाजियाबाद स्थित मीडिया सेंटर पहुंचकर पत्रकारों को पदम क्रांति मैगजीन भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मीडिया पर जिम्मेदारी है कि समाज का आईना बनते हुए सच्चाई को उजागर करने का काम करें। जिसमें गाजियाबाद के नौजवान पत्रकार एवं अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार बेहद सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पदम क्रांति पत्रकारों को समर्पित है क्योंकि किसी भी क्रांति के लिए सच्चाई का दामन बेहद मजबूती के साथ पकड़ना बेहद आवश्यक है।
ऐसे में युवा पत्रकारों का की हौसला अफजाई भी जरूरी है ताकि वे सच के रास्ते पर चलते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता के जरिए सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत बना सकें। इस मौके पर पत्रकार सैयद अली मेहदी, पत्रकार जावेद सैफी और पत्रकार वसीम अहमद प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी पत्रकारों ने श्रीमती सिंह का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि पत्रकारिता के जरिए सच को जनता के सामने लाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।