गाजियाबाद। भाजपा की महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह ने भाजपा ही किसानों की सच्ची हितेषी पार्टी है। किसानों की भलाई के लिए ही भाजपा सरकार कृषि कानून लेकर आई। किसानों को बिल को लेकर कुछ शंका है और उसके लिए पार्टी ने डेढ वर्ष तक कानूनों को स्थगित करने का प्रस्ताव भी दिया है।
साथ ही बातचीत के रास्ते भी खुले रखे हैं ताकि बिल को लेकर उनकी जो भी गलतफहमी है, वह दूर हो सके। रनिता सिंह ने कहा कि 26 जनवरी पर दिल्ली में जो कुछ हुआ, वह बहुत ही गलत है। इससे पूरा देश हिल गया मगर किसान ऐसी गलत हरकत नहीं कर सकता क्योंकि वह तो देश का अन्न्दाता है। वह सदैव ही समाज व देश के लिए सबसे आगे रहा है। कुछ दल व नेता उन्हें गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, मगर किसान गुमराह होने वाला नहीं है।
कृषि बिलों पर किसानों की बात सुनने व उनके समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी कमेटी गठित की है। केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए सदैव तैयार है क्योंकि भाजपा सरकार का उददेश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।