गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित क्रिस्टल पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजिका रूबी अग्रवाल ने पंकज सिंह का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी की प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर नीरज सिंह ने कहा कि भारतीय परंपरा दुश्मनों को भी गले लगाने की रही है। हम अपनी संस्कृति और परंपरा के बल पर विश्व में शांति के प्रतीक बन चुके हैं।
ऐसे में हर भारतीय को होली का त्योहार बेहद उत्साह और उल्लास के साथ मनाना चाहिए। वही कोरोना संक्रमण के चलते सभी को सावधान रहने की आवश्यकता भी है जबकि इस मौके पर रूबी अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार में महिलाओं का विशेष योगदान देता है। त्योहारों की तैयारियों से लेकर उन को अंतिम रूप देना महिलाओं की ही जिम्मेदारी होती है। ऐसे में हम महिलाओं को विशेष ध्यान रखना है कि अपने घर के सदस्यों को इस बात से आगाह कराएं कि कोरोना संक्रमण गया नही है बल्कि तेजी से फैल रहा है ऐसे में हम सभी को सावधान रहते हुए होली का त्यौहार मनाना है।