गाजियाबाद। शहर में बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के दावों की पोल खोल रहे हैं। सिहानी गेट थाने से कुछ दूरी पर बसंत रोड के पास बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से लूट करने की कोशिश की। कलेक्शन एजेंट जान बचाकर डॉक्टर एस के जैन के क्लीनिक में घुस गया। तब जाकर उसकी जान बच पाई। एजेंट राजनगर से जीटी रोड स्थित एलआईसी दफ्तर के पास पैसे जमा कराने के लिए 4 लाख नगद ले जा रहा था। पीड़ित अनूप का कहना है कि जब वह बसंत रोड पर था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोका और पिस्टल दिखाते हुए उनसे लूटपाट की कोशिश की।
जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। हालांकि वह घटना में बाल-बाल बच गए। | इसके बाद डॉक्टर एस के जैन के क्लीनिक में जान बचाने के लिए घुसे जल्दबाजी में वह गिर पड़े और इसी वजह से बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में उनकी जान बच गई। घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।