पुलिस का दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित, कप्तान ने ली सलामी

Share

गाजियाबाद। पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में आरक्षी नागरिक पुलिस का दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया। दीक्षान्त समारोह परेड में रिक्रूट आरक्षियों में से जनपद अलीगढ-25, हाथरस- 38, जालौन- 1, कानपुर नगर-8, सहारनपुर-2, मुज़फ्फरनगर 1, मेरठ-1, बागपत-
1, मैनपुरी से 9 तथा जनपद इटावा से 26 समेत कुल- 99 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा संस्था में आगमन किया। जिनका प्रशिक्षण दिनांक 28 -8-2020 से प्रारम्भ हुआ। 1 रिक्रूट आरक्षी का सहायक अध्यापक पद पर चयन होने तथा 1 रिक्रूट आरक्षी लगातार अनुपस्थित होने के फलस्वरूप
109 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा दीक्षान्त परेड में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।

दीक्षान्त परेड कमांडर प्रथम रिक्रूट आरक्षी 3 विनय कुमार, परेड कमांडर द्वितीय रिक्रूट आरक्षी 2 रोबिन कुमार तथा परेड कमांडर तृतीय रिक्रूट आरक्षी 109 अनमोल सिंह नियुक्त थे। जिनकी कमांड पर परेड द्वारा 57 वीं वाहिनी पीएसी की बैण्ड यूनिट की धुन पर मार्च पास्ट किया गया। एसएसपी ने परेड के निरीक्षण के बाद प्रशिक्षण पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारीगणों एवं प्रशिक्षण स्टाफ को बधाई दी। सभी रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करायी गयी।

इस अवसर पर एसपी देहात डा. ईरज राजा, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, सीओ द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह, एसपी ट्रैफिक रामानन्द कुशवाहा आदि मौजूद रहे। दीक्षान्त समारोह में आरटीसी के बाह्य एवं अन्त: विषय की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुमेन्टों एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। रिक्रूट आरक्षी 38 प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आरटीसी में सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया।