गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के साथ अन्य पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें अवगत कराया गया कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का पंजीकरण एवं गठन 38 वर्ष पूर्व 8 मार्च 1983 को उपनिबंधक फर्म,सोसाइटीज, एवं चिट्स मेरठ में हुआ था तभी से यह संगठन लगातार एकजुट होकर व्यापारियों की सेवा में और समाज के विकास हेतु कार्यरत है ।
डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 8 मार्च 2021 को संस्था का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाए, इसी क्रम में राजकुमार अग्रवाल,महामंत्री ने बताया कि आगामी 8 मार्च 2021 दिन सोमवार को होटल डायमंड पैलेस में इस स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा और साथ ही शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है और इस संस्था की स्थापना वर्ष 1983 में स्वर्गीय दिनेश चंद्र गर्ग, ब्रजमोहन सिंघल, भगवत प्रसाद,संतोष कुमार अग्रवाल,अशोक कुमार जैन, ,सुरेंद्र कुमार गर्ग और ओम प्रकाश बत्रा द्वारा अपने अन्य व्यापारियों के साथ बैठक करके इस संस्था का गठन किया गया था ।
और इस तरह दिनेश चंद गर्ग इस संस्था के संस्थापक अध्यक्ष थे उपाध्यक्ष ,बृजमोहन सिंघल थे ,और महामंत्री भगवत प्रसाद थे ।
उसके उपरांत अब तक इस संस्था के 6 अध्यक्ष रह चुके हैं और 7वेंअध्यक्ष वर्तमान में डॉ.अतुल कुमार जैन हैं। संस्था के अध्यक्षों में पूर्व अध्यक्ष जे.डी जैन ,बृजनंदन गुप्ता आनंद प्रकाश,ब्रज मोहन सिंघल और शिव शंकर राठी हुए उसके उपरांत अध्यक्ष के रूप में डॉ.अतुल कुमार जैन ने वर्ष 2016 में पदभार ग्रहण किया और हाल ही में हुए लोकतांत्रिक तरीके से डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय की देखरेख में हुए गुप्त वैलेट पेपर द्वारा हुए निर्वाचन में पुनः डॉ.अतुल कुमार जैन अपने संपूर्ण पैनल के साथ भारी बहुमत से विजयी हुए और अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया ।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के गौरवशाली इतिहास में स्वर्गीय कमल जैन को भी याद किया गया जिन्होंने संस्था के संगठन मंत्री के रूप में वर्ष 1990 में पदभार ग्रहण किया था और सभी लोहा व्यापारियों की उत्पीड़न के विरुद्ध बहुत ही जोर दार तरीके से लड़ाई लड़ी थी।
आगामी 8 मार्च को गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के प्रथम बार आयोजित होने वाले इस 38 वें स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह में इस बार मुख्य अतिथि गण में जनरल वी .के.सिंह राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,डॉ.अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा,अतुल गर्ग राज्य मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार ,श्रीमती आशा शर्मा महापौर गाजियाबाद ,अजीत पाल त्यागी विधायक गाजियाबाद, दिनेश गोयल एमएलसी सदस्य विधान परिषद और अति विशिष्ट अतिथि गण में अशोक गोयल दर्जा प्राप्त मंत्री एवं उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड,महेंद्र अग्रवाल चेयरमैन सुंदरदीप ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस,डॉ.स्मिता सिंह सहायक महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को आमंत्रित किया गया है। आयोजन के स्वागत अध्यक्ष राकेश सिंघल एम.डी. तिरुपति कंटेनर्स प्राइवेट लिमिटेड रहेंगे ।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष.अतुल कुमार जैन ,महामंत्री राजकुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष इंद्र मोहन कुमार, मुख्य संयोजक सुबोध गुप्ता, मुख्य संयोजक अमरीश जैन बंटू ,सांस्कृतिक मंत्री राजीव गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों खासकर उद्योग और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
मुख्य संयोजक और सांस्कृतिक मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से गणेश वंदना, सांस्कृतिक नृत्य,और देशभक्ति की प्रस्तुति के साथ किया जाएगा ।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और विस्तारित मनोनीत कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी ।
इस गौरवशाली संस्था के अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष उपलब्धि के लिए महिला व्यापारी,उद्यमी प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र में और शिक्षा के क्षेत्र मैं विशिष्ट स्थान रखने वाली महिलाओं का भी सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजन समिति में सतीश बंसल, संजय गोयल, मोहन लाल अग्रवाल,गौरव मिगलानी, सौरभ गोयल ,और प्रदीप बंसल हैं।
शपथ लेने वाले कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी संरक्षक- ब्रजनंदन गुप्ता, भूपेंद्र बंसल,रमेश गोयल, मुख्य सलाहकार -जय कुमार गुप्ता अध्यक्ष -डॉ.अतुल कुमार जैन ,महामंत्री-राजकुमार अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष -इंद्र मोहन कुमार ,संयुक्त महामंत्री -अमरीश जैन बंटू, सलाहकार -आनंद प्रकाश, जिनेंद्र जैन ,ब्रिज मोहन सिंघल,रवि गर्ग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष -सुबोध गुप्ता, राजीव मंगल ,अविनाश चंद्र, नरेंद्र जैन,दीपक सिंघल, राधेश्याम सिंघल,उपाध्यक्ष- सुशील जैन,सतीश बंसल, महेश कुमार गुप्ता,सुधीर जैन,आदित्य गर्ग,अनिल कुमार,संजय गोयल,वरिष्ठ मंत्री -अनुराग अग्रवाल,सुरेश चंद गुप्ता,मोहनलाल अग्रवाल,प्रदीप बंसल,संजय मित्तल,सांस्कृतिक मंत्री- राजीव गुप्ता,संयुक्त मंत्री- विजय कुमार गुप्ता,गौरव मिगलानी,संगठन मंत्री- गिरीश मेंदीरत्ता,विकास जैन, वीरेश मित्तल,मंत्री -प्रवीण जैन बॉबी,राजीव अग्रवाल, अशोक गुप्ता,कपिल जैन प्रचार मंत्री -मुकेश जैन सतीश चंद्र,बंसल विनीत अग्रवाल,मुकेश कुमार जेवर, मीडिया प्रवक्ता -प्रवीण गुप्ता, सौरभ गोयल और कार्यकारिणी सदस्य संजय बंसल,अनुपम गोयल,पंकज कुमार अग्रवाल,संजय गुप्ता, अंकित गुप्ता,पंकज मित्तल, मुकेश मित्तल,राजीव खन्ना इत्यादि उपस्थित रहेंगे।
आज की प्रेस वार्ता में अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता ,राजकुमार अग्रवाल, इंद्र मोहन कुमार , आनंद प्रकाश ,अमरीश जैन बंटू , राजीव मंगल,राधेश्याम सिंघल,सतीश बंसल,सुशील जैन,आदित्य गर्ग,सुधीर जैन, महेश कुमार गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल,प्रदीप बंसल,राजीव गुप्ता,गौरव मिगलानी,विजय कुमार गुप्ता,वीरेश मित्तल,मुकेश कुमार जेवर और राजीव खन्ना इत्यादि उपस्थित रहे।