फिर से शुरू किया जाएगा मोदी स्टील रोलिंग प्लांट

Share

मोदीनगर। मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन बनने के बाद से सेठ उमेश कुमार मोदी की पहल पर अब बंद मोदी स्टील के रोलिंग प्लांट को चलाने की कवायद फिर से शुरू हो गयी है। प्लांट में आधुनिक मशीनो के जरिये नई तकनीक का सरिया तैयार करने की योजना है।

साथ ही ग्रुप की सौंदर्य प्रसाधन की निर्माता कंपनी रेवलाँन यहाँ बंद लालटेन फैक्ट्री परिसर में बालो के डाई करने का प्लांट लगायेगी। अनाज से निर्मित होने वाली शराब के प्लांट स्थापित करने के प्रोजेक्ट पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है। इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के जन्मदिन पर इस सौगात देने की हुई घोषणा के बाद से श्रमिकों के चेहरे खिल उठे है।